Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शास्त्री नगर जयपुर में स्थापित क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान जयपुर के संचालन समय में परिर्वतन किया गया है। उपनिदेशक एवं कार्यालयाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 1 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 1ः30 एवं दोपहर 2ः30 बजे से सायं 6 बजे तक उद्यान का संचालन किया जाएगा।
कैलाश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान के दर्शन के लिए टिकिट, दोनों पारियों में केन्द्र बन्द होने के आधा घण्टा पूर्व तक उपलब्ध हो सकेंगे। क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र में 3-डी थियेटर, मिनी तारामण्डल आई. टी. गैलरी, बायो मेडीकल गैलरी, एस्ट्रोनोमी गैलेरी, ट्रेफिक पार्क, बैटरी चलित वाहन, फन साईंस गैलरी जैसे मुख्य आकर्षण है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र का साप्ताहिक अवकाश पूर्व की भांति सोमवार का रहेगा एवं रविवार तथा अन्य अवकाशों पर उद्यान आमजन के लिए खुला रहेगा। यहां विद्यालय, कॉलेज, संस्थानों के माध्यम से शैक्षणिक भ्रमण पर आने वाले छात्र-छात्राओं के समूहों (न्यूनतम 10 विद्यार्थी) के लिए प्रवेश निःशुल्क है। इसके लिए, विद्यालय, कॉलेज, संस्थानों प्रभारी द्वारा लेटर हैड पर लिखित आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश