देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों काे सुविधाएं देना सर्वोच्च प्राथमिकता : राजेश कुमार
नवागत मंडलायुक्त राजेश कुमार की पहली प्रेस वार्ता, विकास और जनकल्याण को बताया प्राथमिकता


अयोध्या, 31 जुलाई (हि.स.)। अयोध्या के नवागत मंडलायुक्त राजेश कुमार ने आज जिले के पत्रकारों के साथ पहली प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी और जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी भी उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता में मंडलायुक्त ने मीडिया बंधुओं से परिचय प्राप्त किया और संवाद स्थापित करते हुए अयोध्या के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं और अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया।श्री कुमार ने कहा कि अयोध्या नगरी आज वैश्विक स्तर पर धार्मिक और पर्यटन के केंद्र के रूप में उभर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं यहाँ संचालित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मंडल के हर पात्र नागरिक तक पहुँचे, इसके लिए प्रशासन पूरी निष्ठा से प्रयास करेगा। त्योहारी सीजन को देखते हुए उन्होंने बताया कि अयोध्या में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा मानकों के तहत दर्शन-पूजन की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय