राजभवन से प्रकृति और स्वच्छता का संदेश लेकर रवाना हुई साइकिल रैली, राज्यपाल ने दिखाई हरी झण्डी
साईकिल रैली को रवाना करती राज्यपाल


स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्राओं को किया गया प्रोत्साहित

लखनऊ,01 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0‘ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को राजभवन, लखनऊ से एक विशेष दल को जनपद लखनऊ एवं रायबरेली हेतु पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण एवं स्वच्छता का संदेश लेकर रवाना किया गया। इस दल को राज्यपाल ने राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह दल लखनऊ जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, खुजौली (मोहनलालगंज) एवं शिवलर पहुंचा, जहाँ मौलश्री, बोटल ब्रश, आंवला, नीम, जामुन, सहजन, छितवन आदि के 50-50 पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

विद्यालय में छात्राओं द्वारा राजभवन से आए कार्मिकों के दल का स्वागत तिलक, पुष्प वर्षा और फूलों के भेंट द्वारा किया गया। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राजभवन के अधिकारीगणों द्वारा छात्राओं से संवाद के क्रम में उन्हें पर्यावरण संरक्षण, पेड़ लगाने, स्वच्छ वातावरण बनाने तथा नियमित सफाई हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय में बच्चों की मेडिकल जांच व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों को हरी सब्जियों के सेवन के लिए प्रोत्साहित किया गया। बच्चों को राजभवन आने हेतु आमंत्रित किया गया तथा उन्हें राजभवन की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्थाओं की जानकारी देकर प्रेरित किया गया।

विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को राज्यपाल द्वारा भेजी गई मिठाई वितरित की गई। टीम ने विद्यालय के सभी कक्षों, स्मार्ट क्लास, रसोईघर, डिजिटल क्लास, नटखट स्टेम लैब तथा छात्रावास का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस साइकिल रैली में विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल, अशोक देसाई, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा, डॉ. पंकज एल0 जॉनी, परिसहाय, आभास शेजवलकर, वित्त नियंत्रक हिमानी चौधरी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल सिंह, साइकिल रैली के टीम प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य राजभवन कार्मिक शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन