किशोर ने की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी
Suicide


कोडरमा, 31 जुलाई (हि.स.)। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर दो के तिलैया बस्ती का है जहां एक 13 वर्षीय किशोर ने गुरुवार को फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान राजवीर कुमार (13), पिता दिलीप यादव के रूप में की गई है।

घटना को लेकर समाजसेवी और मृतक के परिजन रमेश हर्षधर ने बताया कि उक्त युवक कक्षा आठवीं का छात्र था। वह झुमरीतिलैया बाजार स्थित एक निजी कोचिंग क्लास से अपनी पढ़ाई करने के बाद दोपहर के करीब ढाई बजे अपने घर वापस आया और अपने कमरे में चला गया। जिस समय वह घर लौटा उस समय राजवीर के पिता जो कि एक निजी अस्पताल में वाहन चलाते हैं, वे अपनी ड्यूटी गए हुए थे। बड़ा भाई लाइब्रेरी क्लास गया हुआ था, वहीं उसकी मां खेतों में काम करने के लिए गई हुई थी।

घर में राजवीर के अलावे और कोई भी नहीं था। कुछ देर बाद जब राजवीर की मां खेत से घर लौटीं तो देखा कि राजवीर का कमरा अंदर से बंद पड़ा हुआ था। इसके पश्चात उन्होंने आकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। किन्तु काफी देर तक जब राजवीर ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को आवाज देकर बुलाया और राजवीर के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा तोड़कर जैसे ही वे लोग कमरे में प्रवेश किए तो देखा कि युवक फंदे पर लटका हुआ था। परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तिलैया पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों को सौंपने की तैयारी में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर