Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 1 अगस्त (हि.स.)। कर्रा थाना क्षेत्र में विगत 29 अप्रैल को फ्लिपकार्ट हब इंचार्ज के साथ हथियार का भय दिखाकर हुई लूट मामले में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूट के उक्त मामले का खुलासा कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में कर्रा के टिमड़ा बरटोली गांव निवासी रोहित लोहरा (19) और खूंटी के तुतटोली एरेंडा गांव निवासी पंकज राम (19), आशुतोष कुमार राम (18) और संदीप कुमार (24) शामिल हैं। पुलिस के समक्ष सभी आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल,7.65 एमएम का दो जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त एक डोमिनार मोटरसाइकिल और वादी से लूटे गए दो मोबाइल फोन सहित कुल तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि लूट के उक्त मामले में संलिप्त सभी आरोपित अपने-अपने घरों में छिपे हुए हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक फ्रांसिस जेवियर बाड़ा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों के घर में छापामारी कर घर में छिपे आरोपितों को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में संदीप कुमार का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध जिले के तोरपा थाना में वर्ष 2021-22 में लूट के तीन मामले दर्ज हैं। सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छापामार टीम में तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक फ्रांसिस जेवियर बाड़ा के अलावा कर्रा के थाना प्रभारी मनीष कुमार, कर्रा थाना के एसआई मुकेश कुमार यादव और दीपक कांत कुमार, खूंटी थाना के एसआई अरुण कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान और तकनीकी शाखा खूंटी के कर्मी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा