पूर्वी सिंहभूम और मुसाबनी को मिला संपूर्णता अभियान रजत पदक
सम्मान समारोह


सम्मान समारोह


पूर्वी सिंहभूम, 1 अगस्त (हि.स.)। नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला और मुसाबनी प्रखंड को पांच प्रमुख सूचकों (इंडिकेटर्स) में उपलब्धि पर रजत पदक से सम्मानित किया गया।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन ने सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, गुंजन यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

उल्‍लेखनीय है कि जिले को गर्भवती और धात्री माताओं के बीच पोषाहार वितरण, सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण, बच्चों का टीकाकरण, माध्यमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण एवं शैक्षणिक सत्र के पहले माह में पुस्तक वितरण जैसे पांच सूचकों में पूर्णता प्राप्त करने पर यह सम्मान मिला है।

वहीं मुसाबनी प्रखंड को गर्भवती माताओं की एएनसी जांच, पोषाहार वितरण, सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण, डायबिटीज और हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग जैसे मापदंडों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सिल्वर मेडल दिया गया।

समारोह में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुसाबनी बीडीओ अदिति गुप्ता को नीति आयोग की ओर से प्रखंड के लिए मिले सिल्वर मेडल से सम्मानित किया। साथ ही जिले में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सम्मानित होने वालों में बहरागोड़ा बीडीओ केशव भारती, जमशेदपुर सदर बीडीओ सुमित प्रकाश, बोड़ाम बीडीओ किकू महतो, घाटशिला बीडीओ यूनिका शर्मा और पिरामल फाउंडेशन के फेलोज अभिषेक झा सहित अन्‍य शामिल हैं। इसके अलावा जिले भर से 110 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स और कर्मियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सैचुरेशन कोई एक बार हासिल होने वाली उपलब्धि नहीं बल्कि सतत प्रक्रिया है। प्रत्येक पात्र नागरिक तक समयबद्ध तरीके से सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे संवेदनशीलता और तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और किसी भी लाभुक को योजनाओं के लाभ में एक दिन की भी देरी न हो।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, डीआईओ किशोर प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, एनईपी निदेशक संतोष गर्ग सहित सभी बीडीओ, सीओ सहित अन्‍य कर्मचारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक