Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 30 जुलाई (हि.स.)। पलामू जिले के पांकी प्रखंड के सगालीम-आसेहार मुख्य सड़क की बदहाली से त्रस्त ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया।
विरोध प्रदर्शन पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय सिंह दांगी के नेतृत्व में किया गया।
मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क की बदहाली के लिए माइंस संचालक जिम्मेदार हैं। प्रतिदिन 45 से 50 टन वजन वाले हाइवा ट्रक इस सड़क से गुजरते हैं, जिससे सड़क पूरी तरह से कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो गई है। भारी वाहनों की आवाजाही से न केवल सड़क जर्जर हुई है, बल्कि जानलेवा साबित हो रही है। स्कूली बच्चों, मरीजों और आम लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सगालीम से आसेहार की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है, लेकिन इस दूरी को तय करने में अब दो घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है। सड़क की हालत ऐसी हो चुकी है कि एंबुलेंस तक गांव में आने से इनकार कर देती है। कई बार गंभीर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन और माइंस प्रबंधन की चुप्पी जनभावनाओं की अनदेखी कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। उन्होंने सरकार से मांग किया कि माइंस कंपनियों से सीएसआर फंड के तहत सड़क मरम्मत कराई जाए, वरना जनविरोध और उग्र होगा।
दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है आसेहार-सगालीम मुख्य सड़क
आसेहार-सगालीम मुख्य सड़क करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है। आसेहार, कुसड़ी, महुगांई, बनई, भवरदह, होटाई, रतनपुर, भांग, परसिया, करीवा पत्थर, करमावाटांड़, माहे डेमा, सालमदीरी, नगड़ी, इरवा कुबुआ सहित दो दर्जन से अधिक गांवों का आवागमन का मात्र साधन आसेहार-सगालीम मुख्य सड़क ही है। करीब 50 हजार से अधिक की आबादी इस सड़क से आवागमन करते हैं। सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर जनेश्वर ठाकुर, सुनील ठाकुर, विनोद कुमार, अशोक रजक, मनोज पांडे, नीतीश कुमार, हेमंत ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, चंदन ठाकुर, धनेश्वर ठाकुर, बंसत सोनी, रामरती देवी, देवंती देवी, चंदन शर्मा, बाबूलाल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार