Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 31 जुलाई (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज-कोरांव मार्ग पर स्थित दुर्जनीपुर गांव में बुधवार देर रात करीब दस बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया है।
दुर्जनीपुर गांव निवासी कलावती देवी(62) पत्नी स्व. नचकऊ कोरी, अपनी पड़ोसी चंद्रकली(45) पत्नी विधिनारायण कनौजिया के साथ घर के सामने बंद पड़ी नाली पर बैठकर बातचीत कर रही थीं। इसी दौरान बहू मनोज कुमारी (33) उन्हें खाना खाने के लिए बुलाने आई। तीनों महिलाएं घर की ओर जा ही रही थीं कि तेज गति से दूध लेकर कोरांव की ओर जा रहे अनियंत्रित पिकअप वाहन ने मनोज को कुचलते हुए कलावती और चंद्रकली को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मनोज कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कलावती और चंद्रकली गंभीर रूप से घायल हो गईं। तेज रफ्तार पिकअप नाली पर चढ़ते हुए पास में बंधे मवेशियों को भी टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। लगभग 50 मीटर दूर जाकर वाहन का पिछला टायर तेज धमाके के साथ फट गया। उसके बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर ड्रमंडगंज थाना प्रभारी ब्रह्मदीन पांडेय, एसआई रामविशाल, एसआई अखिलेश यादव और हेड कांस्टेबल संजय यादव मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। हादसे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा