Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 31 जुलाई (हि.स.)।
डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल एक बार फिर शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में एक मिसाल कायम करने जा रहा है। विद्यालय में एक अगस्त को ‘साईकॉम फेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जो विज्ञान और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक अंतरविद्यालयीय शैक्षणिक महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस उत्सव में जमशेदपुर के 19 प्रतिष्ठित विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 510 छात्र भाग लेंगे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूंका उपस्थित रहेंगे। विद्यालय की प्रिंसिपल ने गुरुवार को कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और वाणिज्य के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना, उनकी तार्किक क्षमता को निखारना, नवाचार की सोच को बढ़ावा देना और रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करना है। यह आयोजन छात्रों को 21वीं सदी के कौशलों से युक्त करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।
साईकॉम फेस्ट के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें छात्रों के जरिए नवाचार पर आधारित स्टार्टअप आइडिया की प्रस्तुति, तर्क और विश्लेषण आधारित प्रश्नों का समाधान, डिजिटल समाचार पोर्टल का निर्माण, विज्ञान को हास्य-नाट्य रूप में प्रस्तुत करना, पर्यावरण जागरूकता से जुड़ी फैशन परेड, उत्पाद आधारित विज्ञापन सृजन, सामाजिक और आर्थिक मूल्यों पर आधारित नुक्कड़ नाटक और छात्रों द्वारा बनाए गए रोबोट्स के मध्य प्रतिस्पर्धा शामिल हैं। इन सभी प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और व्यवहारिक ज्ञान को मजबूती मिलेगी।
विद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि साईकॉम फेस्ट केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह छात्रों के समग्र विकास का एक मंच है, जो उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक