अर्द्ध निर्मित कूप में डूबने से बालक की मौत
मृत बालक संजय की फाइल फोटो।


मीरजापुर, 31 जुलाई (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव स्थित झगरहा मुहल्ले में गुरुवार सुबह हादसे में एक बालक की जान चली गई। घर से महज सौ मीटर दूर अर्द्ध निर्मित कूप के गहरे पानी में डूबने से बालक की मौत हुई।

झगरहा मुहल्ला निवासी लल्लू का पुत्र संजय (9) अपने बड़े पिता दयाशंकर के बेटे सुदीप (12) के साथ मछली पकड़ने के लिए गांव के समीप स्थित एक अधूरे कूप पर गया था। अधिक पानी होने के कारण संजय गहराई में चला गया और डूबने लगा। वहीं सुदीप किसी तरह तैर कर बाहर निकला और परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। चार घंटे की मशक्कत के बाद संजय को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही हलिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत बालक संजय प्राथमिक विद्यालय देइ में कक्षा तीन का छात्र था।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा