Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। बलरामपुर जिले से हैरान कर देने वाला सामने आया है। दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने अपने पति को करंट का झटका देकर मार डाला। घटना बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अधौरा में बीते रात की है। पुलिस को शव अर्धनग्न अवस्था में और हाथ-पैर बांधे हुए मिले थे। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार, मृतक मनोज गुप्ता की शादी के 27 वर्ष बीत जाने के बाद एक युवती से अफेयर था। मनोज उस युवती को लेकर एक अलग किराए के मकान में रहता था। पहली पत्नी को वह अपनी संपति देकर छोड़ चुका था। बताया जा रहा कि, बावजूद इसके पहली पति मनोज से एक करोड़ रूपये की मांग कर प्रताड़ित करती थी।
जानकारी अनुसार, मृतक मनोज गुप्ता (50 वर्ष) की शादी 27 वर्ष पूर्व पार्वती गुप्ता (45 वर्ष) से हुई थी। इससे एक बेटा और दो बेटियां है। दोनों बेटियों की वह शादी कर चुका है। बताया जा रहा है कि, उसी गांव की एक पण्डो युवती मनोज के घर रहकर पढ़ाई करती थी। दो साल पहले मनोज गुप्ता ने पण्डो युवती (22 वर्ष) से शादी कर ली। युवती की नौकरी टीचर के पद पर लग गई।
दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी पार्वती गुप्ता और बच्चों ने जब आपत्ति की तो मनोज ने घर छोड़ दिया और एक किराए की मकान पर रहने लगा। विवाद नहीं रुका तो मनोज ने अपनी सारी संपत्ति, जमीनें, दुकान, किराए में चलने वाली गाड़ियां भी पहली पत्नी पार्वती के नाम कर दिया। बताया जा रहा है कि, इसके बावजूद पहली पत्नी पार्वती और उनके बच्चे विवाद कर एक करोड़ रूपये की मांग कर मनोज को प्रताड़ित कर रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बीते मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे पार्वती ने मनोज को करंट का झटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मनोज का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद पार्वती ने खुद को बीमार बताया। उसे बेहोशी की हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के दौरान बेटा, बेटी-दामाद कहां थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बलरामपुर कोतवाली प्रभारी टीआई भूपेंद्र साहू ने बताया कि, इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। शव का पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय