Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 30 जुलाई (हि.स.)। साईबर ठगी के आरोप में दो साईबर अपराधी को रिमांड पर बेस्ट बंगाल की पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस आरोपितों को नगर थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफल रही। गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी शिवम कुमार यादव एवं सोनवाडंगाल, चालकपाड़ा, शिवसुंदरी रोड़ निवासी विशाल कुमार है।
बेस्ट बंगाल के नारायणपुर थाना के एसआई अतानु खामारू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम दुमका पहुंची थी। बेस्ट बंगाल के नारायणपुर पुलिस थाना कांड संख्या( 215/ 24) के तहत मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी थी। पुलिस बेस्ट बंगाल के नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी बेबी मित्रा, पिता दुलाल चंद के लिखित शिकायत पर कार्रवाई की। पुलिस को बीते 18 अक्टूबर 2024 में दिए लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि उसके आरबीएल बैंक एवं आईसीआईसी बैंक के खाते से कई किस्तों में 2,00,372 रूपये की अवैध निकासी की। अपराधियों ने बैंक मैनेजर बन पेय जैप वाल्ट ऐप के माध्यम से युवती को ठगी का शिकार बनाया। मामले की जांच करते हुए वेस्ट बंगाल पुलिस मोबाईल नंबर लोकेशन के आधार पर तकनीकी सहायता से दुमका पहुंची। इसके बाद नगर थाना पुलिस के सहयोग से धर दबोच अपराधियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। इसके बाद न्यायालय के अनुमति से दोनों अपराधियों को बंगाल पुलिस अपने साथ ले गई। आरोपित शिवम कुमार यादव फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समीप चाय का दुकान चलाता है।
शिवम और विशाल दोनों दोस्त है। पुलिस की माने तो अपराधियों ने युवती को जिस दिन ठगी का शिकार बनाया। उसी दिन एटीएम के माध्यम से पैसे की निकासी की। वहीं गिरफ्त में आए अपराधियों ने पैसे उसके दोस्त के माध्यम से निकालने की बात स्वीकारी। लेकिन दोस्त का मोबाईल नंबर और नाम नहीं जानकारी होने की बात कही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार