एसआर डीएवी स्कूल में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
छात्रों की आंखों की जांच करते चिकित्‍सक


रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग में गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शार्प साइट आई हॉस्पिटल के डॉ अफ़रोज़ आलम ने अपने सहयोगी आशीष प्रकाश और भीमसेन थापा के साथ मिलकर विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर और उन्हें उपयोगी सलाह दी। साथ ही ओरो डेंटल क्लिनिक के दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष सिन्हा ने भी अपने सहयोगी कृष्णजी के साथ कक्षा तृतीय से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों की दांतों की जांच करके उपयोगी सलाह दी।

शार्प साइट हॉस्पिटल और आरो डेंटल क्लिनिक की ओर से न केवल स्वास्थ्य जांच की जिम्मेदारी ली गई, बल्कि विद्यार्थियों के लिए हेल्थ कार्ड बनाने के प्रति प्रतिबद्धता भी दिखाई गई।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ तापस घोष ने चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सकों को धरती पर भगवान का दर्जा दिया जाता है, क्योंकि वे मरीजों को नया जीवन देते हैं। आजकल छोटे-छोटे विद्यार्थी भी आंख और दांतों की समस्या से जूझ रहे हैं। सही समय पर सही इलाज होने से वे खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak