सीएनजी ऑटो चालक महासंघ की बैठक, भाड़ा विवाद पर चर्चा
बैठक में जुटे सदस्यगण


रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को नामकुम सरना मैदान में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह और प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक व मालिक शामिल हुए।

मौके पर झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह ने कहा कि

बैठक का मुख्य एजेंडा नामकुम-रामपुर मार्ग पर ऑटो भाड़ा निर्धारण और अन्य रूटों के ऑटो के अवैध परिचालन को लेकर था। महासंघ ने 19 जुलाई को भाड़ा तय किया था, लेकिन कुछ चालकों की ओर से इसका विरोध किए जाने के बाद यह बैठक बुलाई गई। निर्णय लिया गया कि एक अगस्त से प्रस्तावित नया भाड़ा फिलहाल लागू कर दिया जाएगा।

संगठन ने घोषणा की कि आगामी 10 अगस्त को दुर्गा सोरेन चौक पर नामकुम, कांटाटोली, टाटीसिलवे, गोंदलीपोखर और अनगड़ा मार्ग के चालकों की एक और बैठक की जाएगी। इसमें अवैध रूट पर चलने वाले ऑटो को बंद कराने और यात्री हित में यूनियन गठन पर विचार होगा।

बैठक में भेरू थापा, अजीत सिंह, एचडी टिंकू, गुड्डू, विनोद लकड़ा, मनोहर, संजय नेपाली, अजय, एमडी सलीम सहित कई लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar