ग्रामीणों ने रोका मानक विहीन सड़क निर्माण का कार्य, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
विरोध करते ग्रामीण


कानपुर, 30 जुलाई (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के पतारा ब्लॉक की ग्राम पंचायत तेजपुर के मजरा कुंवरपुर में प्रस्तावित आरसीसी रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में तय मानकों की अनदेखी की जा रही है और निर्धारित चौड़ाई से कम रोड बनाई जा रही है।

स्थानीय लोगों के विरोध के चलते निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क की चौड़ाई पहले से ही कम रखी गई तो आने-जाने में असुविधा होगी और भविष्य में जल निकासी जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। ग्रामवासियों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से भी समझौता किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य बबोल नागर से इस मामले में हस्तक्षेप कर सड़क की चौड़ाई को नियमानुसार बनवाने की मांग की है।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला सामने आने पर लोगों की नाराजगी को देखते हुए पंचायत और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर जांच करेंगे, साथ ही निर्माण में गुणवत्ता की कमी पायी गई तो रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद