औरैया में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से भीखेपुर-जगम्मनपुर स्टेट हाईवे बंद
फोटो - लोगों आने जाने रोके हुए कर्मचारी


औरैया के भीखेपुर-जगम्मनपुर स्टेट हाईवे पर यमुना का पानी आने के बाद पुलिस ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक।


औरैया के भीखेपुर-जगम्मनपुर स्टेट हाईवे पर आया यमुना का पानी।


कई मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित, जिला प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज किया

औरैया, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण गुरुवार काे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इस बीच भीखेपुर-जगम्मनपुर स्टेट हाईवे पर भी यमुना का पानी पहुंच गया। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने

स्टेट हाईवे पर वाहनाें की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दिया है।

जालौन को जाेड़ने वाला शेरगढ़ घाट पुल के बाद अन्य मार्ग भी अवरुद्ध

गौरतलब है कि औरैया शहर से जालौन को जोड़ने वाला शेरगढ़ घाट पुल मरम्मत के कारण पहले से ही बंद है। अब भीखेपुर-जगम्मनपुर मार्ग भी बंद हो जाने से जालौन पहुंचने का एकमात्र विकल्प बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ही बचा है। वहीं, भिंड-इटावा होते हुए जालौन जाने वाला मार्ग भी जलभराव के कारण आवाजाही के लिए पूर्णतया बंद कर दिया गया है।

जिले में बाढ़ की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। लोगों से अपील है कि जा रही है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस कार्य में पुलिस भी पूरे तरह से जुट गई है।

अयाना थाना प्रभारी अजय कुमार ने लोगों से अपील की कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ओर न जाएं और पूरी तरह सतर्क रहें। प्रशासन ने मुख्य मार्गों पर पुलिस बैरिकेटिंग लगाकर आवाजाही रोक दी है। वहीं अयाना पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेज

जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित गांवों मई, अस्ता, जुईखा, हरैया, गुहानी खुर्द, गुहानी कला,

सिकराेड़ी, जाजपुर में लगातार राशन किट व जरूरी दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। संवेदनशील इलाकों में प्रशासनिक टीमें दिन-रात राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं और हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार