प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ मिलने पर वाराणसी की अंजू ने जताई प्रसन्नता
प्रधानमंत्री आवास योजना  लाभार्थी अंजू (फोटो)


वाराणसी, 31 जुलाई (हि. स.)। वाराणसी के गंगापुर क्षेत्र की निवासी महिला अंजू राय को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ मिलने पर अंजू राय और उनके पति सुनील राय सहित घर वालों ने बेहद प्रसन्नता जाहिर की है।

वाराणसी के गंगापुर के आजाद नगर की रहने वाली अंजू राय ने कहा कि हम जैसे गरीब लोगों के लिए जिनकी जिंदगी ही दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करते हुए बीत जाती है, उनके लिए पक्का घर किसी सपने के पूरे होने जैसा है। लेकिन आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारे सपने को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ने किया है। योजना के अंतर्गत मिले अनुदान से हमारा घर पक्का बन गया है। आज यह घर हमारे मान -सम्मान एवं सामाजिक सुरक्षा का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र