प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षारोपण संस्कार की तरह: डॉ. कुमार
jodhpur


जोधपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान सरकार की पहल पर चल रहे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गोद लिए गए गांव बालरवा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालरवा के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से स्कूल परिसर व गांव के मेघवाल समाज भवन परिसर में तीन सौ पौधे लगाए गए।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुल गुरु डॉ. अरुण कुमार ने अपने संदेश में कहा कि राजस्थान में वृक्षारोपण संस्कार की तरह है। राज्य सरकार ने इस अभियान के माध्यम से गांव और शहरों में वृक्षारोपण के प्रति अत्यधिक जागरूकता पैदा की है, लेकिन शत प्रतिशत सफलता तभी मिलेगी जब लगाए गए पौधों की उचित सार संभाल कर देखभाल की जाएगी। इस दौरान गोदित गांव के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में करंज, नीम, बेल, जामुन, अर्जुन सहित बोगनवेलिया के पौधे लगाए गए हैं, उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के माध्यम से पौधारोपण करवाकर आने वाली पीढ़ी को भी वृक्षारोपण व प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी इस दौरान दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि पारदर्शिता के लिए पौधों की जिओ टेगिंग कर हरियालो राजस्थान ऐप पर अपलोड किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पौधों की सार संभाल व बड़े वृक्ष बनने तक उचित देखभाल का भी संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश