Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मालदा, 30 जुलाई (हि.स)। बांस बागान में एक युवक का गला कटा शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। घटना बुधवार सुबह चांचल-2 प्रखंड के गोरखपुर के दक्षिणपाड़ा से सामने आई है। मृतक का नाम नहरुल हक (28) है।मृतक का घर घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर है। घटना के बाद चांचल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, भकरी ग्राम पंचायत निवासी नहरुल की शादी चांचल -1 प्रखंड के मकदमपुर में होने वाली थी। शादी 25 जुलाई को थी लेकिन वह उससे पहले ही लापता हो गया। उसका मोबाइल फोन घर पर ही था। कॉल लिस्ट देखने पर परिवार वालों को पड़ोसी महिला का फोन नंबर मिला। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह हत्या विवाहेतर संबंध के चलते हुई? प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं। परिवार वालों का आरोप है कि पड़ोसी महिला ने विवाहेतर संबंध के चलते उसके बेटे की हत्या करवाई है। चांचल एसडीपीओ सोमनाथ साहा ने बताया कि मृतक के परिवार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसके आधार पर जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार