जर्जर पुराने मकान में मिला एक युवक का शव, जांच में जुटी पुल‍िस
कोड़ेनार थाना


जगदलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रायकोट में आज बुधवार काे एक युवक का शव एक जर्जर पुराने मकान में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायकोट निवासी मन्नू कश्यप के सुने जर्जर पुराने मकान के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का शव म‍िला है। जांच के दाैरान अज्ञात शव की पहचान सुनिल ऊर्फ छोटू पिता तुलाराम सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 47 गीदम नाका बीएसपी के पीछे जगदलपुर थाना बोधघाट के रूप में हुई है। पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर मृतक के परिजनों को बुलाया गया, परिजनों ने भी उसकी शिनाख्त की है। शव के पास कुछ शराब की बोतल व चिप्स के पैकेट भी देखे गए। कोड़ेनार पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है। शव के पोस्टमार्टम रिपाेर्ट एवं जांच के बाद ही माैत का खुलासा हाे पायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे