Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 30 जुलाई (हि.स.)। जिला में झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत बुधवार को तांतनगर प्रखंड परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरल पुरती ने तीन विभिन्न विद्यालयों की कक्षा आठवीं की 300 छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक निरल पुरती ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा बाधित न हो। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि बेटियों की शिक्षा से ही राज्य का उन्नति का पहिया गति पकड़ सकता है।
विधायक ने बताया कि तांतनगर प्रखंड में कुल 1214 साइकिलों का वितरण किया जाएगा। इसमें उच्च विद्यालय तांतनगर, उच्च विद्यालय चिटीमीटी और उच्च विद्यालय खेडियाटांगर की छात्राओं को 300 साइकिलें सौंपी गईं। उन्होंने कहा कि पूर्व में स्कूलों की दूरी और संसाधनों की कमी के कारण कई छात्राएं पढ़ाई छोड़ देती थीं। लेकिन अब सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी छात्रा सिर्फ साधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे।
शिक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध
विधायक ने कहा कि सरकार शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए गंभीर है। जल्द ही डीएमएफटी फंड के तहत जिले में 300 अनुशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, जो प्लस टू और उच्च विद्यालयों में सेवाएं देंगे। उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि पढ़ाई से जुड़ी किसी भी प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
इस दौरान विधायक ने जेपीएससी परीक्षा में सफल हुए मझगांव विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को बधाई दी, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पढ़ाई में निरंतर जुटी रहें।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य, मानकी-मुंडा, झामुमो कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक