Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 30 जुलाई (हि.स.)। विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर आज पूर्णिया जिला प्रशासन की ओर से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी शेरावत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली की शुरुआत समाहरणालय परिसर से हुई, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठन, स्काउट-गाइड, महिला समूह और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर पूरे शहर में भ्रमण किया और मानव तस्करी बंद करो, हर बच्चा सुरक्षित हो, मानवता की रक्षा करें जैसे नारों से जनमानस को जागरूक किया।
डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि, “मानव दुर्व्यापार समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। इसे रोकने के लिए प्रशासनिक प्रयासों के साथ-साथ समाज की भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। यदि किसी को भी किसी व्यक्ति के साथ संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।”
एसपी स्वीटी शेरावत ने कहा कि, “विशेषकर महिलाएं और बच्चे मानव तस्करी के शिकार बनते हैं। हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए ऐसे अपराधों के विरुद्ध एकजुट होकर काम करना होगा। पुलिस विभाग इस दिशा में सजग और सतर्क है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह