प्रयागराज: कार की टक्कर से वृद्ध की मौत
प्रयागराज के करेली थाने की फोटो


प्रयागराज, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में करेली थाना क्षेत्र में बुधवार को कार की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि करेली थाना क्षेत्र के करेहदा मोहल्ला निवासी देवमन गुप्ता (75) आज सुबह घर से पैदल टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार से तहरीर लेकर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल