Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 30 जुलाई (हि.स.)। जिला में झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति, पश्चिमी सिंहभूम इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को तीनों विधायकों से मिलकर जातीय विसंगतियों के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, मनोहरपुर के विधायक जगत मांझी और चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव को ज्ञापन सौंपते हुए समाज की समस्याओं की जानकारी दी।
मौके पर मनोहरपुर विधायक जगत मांझी ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं पान तांती समाज की जातीय विसंगतियों से भली-भांति परिचित हूं। पूर्व में भी इस मुद्दे को लेकर समाज के लोगों से आवेदन प्राप्त हुआ है। मैं माॅनसून सत्र में इस विषय को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाऊंगा और संबंधित विभागों से इस पर विस्तृत जांच की मांग करूंगा। आपके समाज का सहयोग जरूरी है, मैं हर कदम पर साथ हूं।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास, जिला सचिव शंकर पान, जिला संरक्षक डॉ अशोक दास, संगठन सचिव कृपासिंधु पान, जिला उपाध्यक्ष दुर्योधन पान और मोहन केशरी, जिला प्रवक्ता मदन दास, संगठन सह सचिव दुर्योधन दाशब्या सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पान तांती स्वासी समाज वर्षों से जातीय पहचान की विसंगतियों से जूझ रहा है। इससे सरकारी योजनाओं और आरक्षण का लाभ सही रूप में नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से इस दिशा में ठोस पहल की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक