इको टूरिज्म में पीजी डिप्लोमा कोर्स करवाएगा जेएनवी विश्वविद्यालय
jodhpur


आवेदन की अंतिम तिथि तीन अगस्त

जोधपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) ने विज्ञान संकाय के अंतर्गत वाइल्ड लाइफ इको टूरिज्म पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्वीकृत है और वाइल्डलाइफ रिसर्च एवं कंजर्वेशन अवेयरनेस सेंटर की ओर से संचालित किया जाएगा। कुल 25 सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तीन अगस्त है, जबकि विलंब शुल्क सहित आवेदन 11 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय के वाइल्डलाइफ रिसर्च सेंटर में इस कोर्स के तहत दो सेमेस्टर के इस पाठ्यक्रम में छात्रों को वन्यजीव संरक्षण और इको टूरिज्म से जुड़े विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें थ्योरी क्लास के साथ-साथ प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर शैक्षणिक भ्रमण, वन्यजीव बहुल क्षेत्रों में फील्ड विजिट, वन्यजीव संकेतों का अध्ययन, प्रोजेक्ट वर्क, सेमिनार और एक माह की विशेष इंटर्नशिप शामिल हैं। यह कोर्स सिर्फ जोधपुर तक सीमित नहीं है। इसमें जयपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर, सीकर, जैसलमेर, कोटा, सवाई माधोपुर सहित अन्य राज्यों जैसे मध्यप्रदेश के छात्र भी प्रवेश ले सकते हैं। इस क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा सिर्फ जेएनवीयू में ही संचालित हो रहा है।

जेएनवीयू के वाइल्डलाइफ रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ हेम सिंह गहलोत ने बताया कि यह रोजगारोन्मुख कोर्स युवाओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोलता है। जिनमें से कई छात्र नेचर गाइड और पर्यटन क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। कई छात्र इन क्षेत्रों में कार्यरत हैं तथा छात्रों ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में भी रोजगार प्राप्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश