नकदी और सोना छिपाने की कोशिश में फंसे इंजीनियर, विजिलेंस छापे में बेहिसाब संपत्ति का पर्दाफाश
नकदी और सोना छिपाने की कोशिश में फंसे इंजीनियर, विजिलेंस छापे में बेहिसाब संपत्ति का पर्दाफाश


ओडिशा 30 जुलाई (हि.स.) । ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित लोक निर्माण विभाग (आर एंड बी डिवीजन-III) के सहायक अभियंता अशोक कुमार पंडा के आवास पर विजिलेंस विभाग द्वारा की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। यह जांच पहले एक अन्य सहायक अभियंता राजा किशोर जेना के खिलाफ शुरू हुई थी, लेकिन जांच के दौरान यह सामने आया कि जेना और पांडा ने मिलकर अपनी पत्नियों के नाम पर खंडगिरि स्थित कॉस्मोपोलिस अपार्टमेंट में एक फ्लैट खरीदा था, जो दोनों के बीच घनिष्ठ वित्तीय संबंधों और संयुक्त संपत्ति स्वामित्व की ओर इशारा करता है।

विजिलैंस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम 29 जुलाई को पंडा के फ्लैट (एच-164, टावर-एच, कॉस्मोपोलिस) की तलाशी के लिए पहुंची, लेकिन फ्लैट बाहर से बंद मिला और पंडा से कोई संपर्क नहीं हो पाया। देर रात जब टीम घर को सील करने की तैयारी कर रही थी, तब यह खुलासा हुआ कि पंडा और उनका परिवार फ्लैट के अंदर ही थे और दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। जब पंडा को यह समझ में आया कि फ्लैट सील होने वाला है, तो उन्होंने दरवाजा खोल दिया।

अगले दिन जांच के दौरान फ्लैट की खिड़की के बाहर एक बैग लटका हुआ मिला, जिसे लेकर मामले में नाटकीय मोड़ आया। पांडा ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह बैग जांच एजेंसियों से बचने के लिए बाहर फेंका था। जब बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें एक लाख रुपये नकद, 60 ग्राम सोने के आभूषण, 10 ग्राम की चांदी का सिक्का, एक एप्पल आईफोन, वाहन की चाबियां, दस्तावेज और मूल रेकॉर्ड ऑफ राइट्स पाए गए।

इसके बाद की तलाशी में पांडा और उनके परिवार के नाम पर कई महंगी संपत्तियों का पता चला, जिनमें उत्कल कनिका गैलेरिया (कलपना, भुवनेश्वर) में दो दुकानें, सिम्फनी मॉल में एक दुकान, सोमनाथ नगर में चार मंजिला भवन, दुमदुमा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीन मंजिला इमारत, कॉस्मोपोलिस फ्लैट, एक वोल्क्सवैगन पोलो कार और तीन डाक खातों में 17 लाख रुपये की बचत शामिल हैं।

विजिलेंस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मामले में आगे की तलाशी और दस्तावेजों का सत्यापन जारी है। साथ ही, राजा किशोर जेना की भी संयुक्त संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन में भूमिका की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो