फतेहाबाद : शिवरात्रि पर हुए गोलीकांड में नाबालिग सहित दो आरोपी काबू, पिस्तौल व बाइक बरामद
रतिया। पुलिस गिरफ्त में गोलीकांड में पकड़े गए आरोपी।


फतेहाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। शिवरात्रि के दिन गांव रत्ताखेड़ा के शिव मंदिर में एक युवक को गोली मारने के मामले में रतिया पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीएसपी रतिया नरसिंह के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विष्णु उर्फ डोगर पुत्र बंसीलाल निवासी रत्ताखेड़ा और रमनदीप सिंह उर्फ नामू निवासी हड़ौली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और एक खाली खोल बरामद किया है। गुरूवार को डीएसपी नरसिंह ने बताया कि यह कार्रवाई थाना शहर रतिया में दर्ज एक मामले में की गई। शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया कि 23 जुलाई की रात शिवरात्रि के अवसर पर उसके भाई कुलदीप को शिव मंदिर, रत्ताखेड़ा के पास गोली मार दी गई थी। वारदात उस समय हुई जब कुलदीप मंदिर में जल चढ़ाकर बाहर आया और अपनी मोटरसाइकिल लेने जा रहा था। उसी समय सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार डोगर, संदीप और अन्य युवक मंदिर के पास पहुंचे और किसी पुराने विवाद की गलतफहमी के चलते कुलदीप पर फायर कर दिया। गोली कुलदीप की कमर के पीछे लगी, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा। घायल कुलदीप को पहले रतिया के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर अग्रोहा और बाद में हालत गंभीर होने पर हिसार के सुखदा अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका ऑपरेशन कर इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पहचान की गलती के कारण हुआ, जिसमें निर्दोष कुलदीप घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी डोगर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच अभी जारी है। आरोपी विष्णु उर्फ डोगर के विरुद्ध थाना सदर रतिया में 2024 में आम्र्ज एक्ट 2025 में थाना शहर रतिया में दो मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा