अमर शहीद सरदार उधम सिंह के बलिदान दिवस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी श्रद्धांजलि
अमर शहीद सरदार उधम सिंह के बलिदान दिवस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी श्रद्धांजलि


भुवनेश्वर, 31 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अमर शहीद सरदार उधम सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उनके अद्वितीय साहस और राष्ट्रभक्ति को स्मरण किया।

अपने संदेश में मंत्री ने कहा कि सरदार उधम सिंह न केवल जलियाँवाला बाग हत्याकांड का प्रतिशोध लेने वाले वीर योद्धा थे, बल्कि वे अत्याचार के विरुद्ध प्रतिरोध और भारत माता की स्वतंत्रता के लिए पूर्णतः समर्पित क्रांतिकारी भी थे। उन्होंने विदेश में रहते हुए भी भारतीय युवाओं में क्रांति की चेतना जागृत की और ग़दर पार्टी के माध्यम से संगठित जनांदोलन को दिशा प्रदान की।

मंत्री ने कहा कि उनका त्याग और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को साहस, संघर्ष और देशभक्ति का अमिट संदेश देता रहेगा। सरदार उधम सिंह का जीवन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो