जिलास्तरीय मेगा स्वास्थ्य व आकलन शिविर का सफल आयोजन
रायपुर में जिला स्तरीय मेगा स्वास्थ्य व आकलन शिविर में लोगों की भीड़


रायपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माधवराव सप्रे शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, बूढ़ापारा में आज जिलास्तरीय मेगा स्वास्थ्य एवं आकलन शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा विद्यार्थियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टरों में मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी (कान, नाक, गला) विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल रहे।

इस मेगा शिविर में कुल 135 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं शैक्षणिक आकलन किया गया। इसके साथ ही 8 बच्चों के यूडीआईडी कार्ड भी बनाए गए, जिससे उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

यह शिविर समावेशी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिससे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समय पर पहचान और सहायता प्राप्त हो सकेगी।

कार्यक्रम में राज्य कार्यालय से सहायक संचालक सीमा गौराहा, एपीसी श्यामा तिवारी, डीईओ हिमांशु भारती, डीएमसी के.एस. पटले, बीईओ धरसींवा अमित तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर