Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले की महिला स्व-सहायता समूहों को व्यापार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आकांक्षा हाट का आयोजन 30 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक सिरहासार भवन, जगदलपुर में किया गया है। आकांक्षा हॉट का उद्घाटन आज बुधवार काे महापौर संजय पाण्डे ने किया। आकांक्षा हाट में जिले की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों तथा राखियों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। इस आयोजन का उद्देश्य इन महिला समूहों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।
हाट में खाद्य पदार्थ, हस्तशिल्प, पारंपरिक परिधान, सजावटी सामग्री और अन्य स्थानीय उत्पाद नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंधारी, कलेक्टर हरिश एस, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिरेन्द्र बहादुर, तोकापाल जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलू तिर्की, सेफाली यादव, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस संदर्भ में जिला कलेक्टर हरिस एस. ने कहा हमारा उद्देश्य महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके कार्यों को पहचान दिलाना है। आकांक्षा हाट ऐसे समूहों को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय कर सकें। यह आयोजन ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को भी मजबूती प्रदान करता है। जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस हाट में सम्मिलित होकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें। इस हाट का आयोजन नीति आयोग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला प्रशासन की यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे स्थानीय परंपरा एवं संस्कृति को भी संरक्षण मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे