Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद की सिरसागंज पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात मैनपुरी जिले से वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में गिफ्तार किया है। वह आगरा में लूट के मामले में फरार चल रहा था। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को पुलिस टीम ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मंगलवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि थाना भौगाँव जनपद मैनपुरी का वांछित अपराधी सोनू लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना क्षेत्र में घूम रहा है।
सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने पैंगू रोड पर किठौत मोड़ के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। घायल व्यक्ति की पहचान जनपद आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में हुई लूट की घटना में वांछित एवं जनपद मैनपुरी के वांछित हिस्ट्रीशीटर सोनू निवासी हाल पता गिहार कॉलोनी कस्बा थाना सिरसागंज के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल, 06 लूट के मोबाइल फोन, 5,500 रुपये, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा कारतूस बरामद हुए है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ जनपद मैनपुरी, आगरा व फिरोजाबाद में दो दर्जन से अधिक लूट, चोरी, जानलेवा हमला आदि के मुकदमे दर्ज हैं।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़