Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-महिला को बिना बताए फोटो, वीडियो बनाई, बाद में जाति लिख अपलोड की, गंदे कमेंट किए
जींद, 30 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने एक फेसबुक पेज एडमिन यूट्यूबर समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने एक महिला को बिना बताए उसकी फोटो, वीडियो बना ली और इसके बाद उस महिला की जाति लिख कर फेसबुक पर फोटो डाल दी। इस पर कुछ युवकों ने गंदे कमेंट कर दिए। जिससे महिला को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी।
गढ़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में मंगलवार को उझाना गांव की एक महिला ने बताया कि 27 जुलाई को गांव में सामूहिक तीज महोत्सव मनाया गया था। इस दौरान कुछ यूट्यूबर भी आए हुए थे। हरियाणा टाइम्स नाम के फेसबुक पेज संचालक ने उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद उसने फेसबुक पर इसे उसकी जाति लिखकर गलत तरीके से प्रचारित कर दिया। जिस पर संजू बाबा दस्फी नाम से प्रोफाइल के युवक ने उस फेसबुक पेज पर गंदा कमेंट कर दिया। उसने और उसके परिवार के लोगों ने इसे देखा तो बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। यूट्यूबर को कहने के बाद भी उसने पोस्ट को नहीं हटाया, इस कारण वह अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है। गढ़ी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर हरियाणा टाइम्स फेसबुक पेज संचालक और गलत कमेंट करने वाले संजू बाबा दस्फी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा