Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा तीन अगस्त को होने वाले प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से 12:15 तक किया जाएगा। जिसमें भर्ती परीक्षा जिले के कुल तीन परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। जहां 931 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था किए जाने हेतु नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर रामेश्वर नाथ पाण्डेय एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा राहुल केशरी को नियुक्त किया गया है।
केन्द्राध्यक्ष एवं आबजर्वर के लिए सौंपा गया दायित्व
परीक्षा केन्द्र शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के केन्द्राध्यक्ष सहायक प्राध्यापक नंद किशोर सिंह मो.न.-88782-32659, ए.पी.सी. शिक्षा विभाग बलरामपुर आनन्द प्रकाश गुप्ता मो.न.-62669-64372 को आब्जर्वर, सेजेस (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल) बलरामपुर के केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य चन्दशेखर प्रसाद गुप्ता, मो.नं-97544-62129, सहायक जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज महिपाल कुजूर, मो.न.-80855-81140 को आब्जर्वर तथा शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष सुनिल कुमार एक्का, मो.न.-97543-74969, कार्यपालन अधिकारी जिला अत्यांवसायी बलरामपुर ओ.पी. साहू, मो.नं.- 91311-74609 को आब्जर्वर बनाया गया है।
उड़नदस्ता टीम गठित
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जिसमें सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रणबीर साय मो.नं.-74895-21507 को दल प्रभारी तथा पुलिस विभाग सहायक उपनिरीक्षक अभिमन्यु सिंह मो.नं.-88398-60441, तहसीलदार कावेरी मुखर्जी मो.नं.-97537-15065 को सदस्य बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय