जगदलपुर:कन्नड़ा-छत्तीसगढ़ी संगमम का आयाेजन 10 अगस्त को
टीवी न्यूज़ प्रोड्यूसर आकाश और उनकी धर्मपत्नी सीमा


जगदलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र का सांस्कृतिक नगर जगदलपुर 10 अगस्त को एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा। चित्रकोट कन्नड़ा-छत्तीसगढ़ी संगम नामक यह कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत की भाषाई समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगा। यह आयोजन ग्रैंड शिल्पी इंटरनेशनल, जगदलपुर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस संगम की शुरुआत महानदी, कावेरी और तुंगभद्रा नदियों के पवित्र जल को चित्रकोट की इन्द्रावती नदी में मिलाकर एक प्रतीकात्मक जल-संगम से होगी। यह भारत माता की सभी संतानों के ऐक्य का सशक्त संदेश देगा।

काशी-तमिल संगमम से प्रेरित यह कार्यक्रम भारत की भाषाई विविधता में एकता को और मजबूत करेगा। यह संगम किसी संस्था द्वारा नहीं, बल्कि टीवी न्यूज़ प्रोड्यूसर आकाश वर्मा और उनकी धर्मपत्नी सीमा महोत्रा वर्मा (शिक्षिका, जम्मू-कश्मीर मूल) के व्यक्तिगत संसाधनों और प्रयासों से आयोजित हो रहा है। यह आयोजन भारत माता के सभी भाषाई संतानों की आत्मीयता और एकता का उत्सव होगा। आयोजकों ने भारतवासियों से आह्वान किया है कि इस सांस्कृतिक यज्ञ का हिस्सा बनकर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करें।यह जानकारी आज आयोजकों ने एक पत्रकार वार्ता में दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे