Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी,30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने तितली गैंग के सरगना और उसके साथी को मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ में घायल सरगना को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी के उपकरण, एक तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की गई।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बुधवार पत्रकारों को मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशाें की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली कि तितली गैंग के दो शातिर चोर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले हैं। इस सूचना पर भेलूपुर और लंका पुलिस की संयुक्त टीम ने बदमाशों की लोकेशन के आधार पर लौटूबीर पुलिया के पास चेकिंग करने लगी। इस दौरान दो संदिग्ध युवक बाइक से आते दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का संकेत किया। इस पर बाइक सवार फायर करते हुए भागने लगे। दोनों बदमाशों का पीछा कर पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी और दोनों बाइक समेत गिर पड़े। पुलिस टीम ने दोनों बदमाशाें काे पकड़ते हुए पूछताछ
की। गिरफ्तार बदमाशों में नगवा लंका निवासी सचिन रावत और भगवानपुर लंका निवासी समीर सोनकर हैं।
एडीसीपी के अनुसार सचिन रावत 'तितली गैंग' का मुख्य संचालक है, जो चोरी की घटनाओं के साथ-साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। सचिन के ऊपर 16 मुकदमे और उसके साथी पर नाै मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
बंद मकानों को बनाते हैं निशाना
एडीसीपी ने बताया कि तितली गैंग में आठ दस अपराधी शामिल हैं। मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले भेलूपुर दुर्गाकुंड इलाके में बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी