चुराचांदपुर व इंफाल वेस्ट में भारी मात्रा में हथियार बरामद
Image of the weapons and explosives recovered in Manipur.


इम्फाल, 30 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में उग्रवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के तहत सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर और इंफाल वेस्ट जिलों में अलग-अलग कार्रवाइयों के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किए हैं। इसकी जानकारी मणिपुर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को दी।

जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पहली कार्रवाई चुराचांदपुर जिले के चुराचांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंगपी गांव में की गई, जहां सुरक्षा बलों को हथियारों का बड़ा जखीरा मिला। बरामद सामानों में चार 9 एमएम पिस्टल, तीन मैगजीन, छह सिंगल बैरल रायफल, एक एम79 ग्रेनेड लांचर और एक .22 रायफल मैगजीन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई इंफाल वेस्ट जिले के सेकमाई थाना क्षेत्र के चानबिरोक हिल के निकट नोबाप माखोंग इलाके में की गई। यहां सुरक्षा बलों को स्थानीय स्तर पर निर्मित हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा मिला।

यहां से बरामद सामग्रियों में एक एयरगन, एक देशी ‘लेथोड’ टाइप गन, एक होममेड मोर्टार, चार बाइपॉड लगे ‘पोम्पी’ गन, दो शेल-टाइप आईईडी, तीन पीवीसी पाइप लगे आईईडी, दो खाली .303 एलएमजी मैगजीन, दो खाली 7.62 एलएमजी मैगजीन, चार अस्थायी बुलेटप्रूफ प्लेट, दो कैमोफ्लाज हेलमेट, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और एक बाओफेंग वायरलेस हैंडसेट शामिल हैं।

सुरक्षा एजेंसियां उक्त हथियारों और विस्फोटकों के स्रोत और संभावित निशानों को लेकर गहन जांच में जुट गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश