Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 30 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार सदर रोड में मुख्यमंत्री शहरी आधारभूत संरचना के तहत पोस्ट ऑफिस चौक से स्टेशन चौक होते हुए पटेल चौक तक सड़क चौड़ीकरण,मजबूतीकरण सह नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के द्वारा बुधवार को किया गया।
एक करोड़ 29 लाख 31 हजार 311 रूपये की लागत से चंद्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी यह कार्य करेगी।पहले फेज में पोस्ट ऑफिस चौक से भैरोदान पकौड़ी वाला दुकान तक नाला निर्माण का कार्य और स्टेशन चौक तक सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का निर्माण कार्य किया जाएगा।
मौके पर मौजूद विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आधारभूत संरचना के तहत सड़क चौड़ीकरण,मजबूतीकरण और नाला निर्माण कार्य को लेकर डेढ़ करोड़ रूपये की राशि का निविदा निकाला गया था।लेकिन संवेदक ने 1.29 करोड़ में यह निविदा लिया है।
विधायक ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि आचार संहिता लागू होने से पहले सड़क और नाला निर्माण कार्य पूरा हो जाय।विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावे नगर परिषद क्षेत्र में कोठीहाट चौक से वाया छुआपट्टी सदर रोड तक पथ निर्माण विभाग की ओर से पौने छह करोड़ की राशि से सड़क निर्माण कार्य होना है,जिसका टेंडर हो चुका है।इसके अतिरिक्त स्टेशन चौक से बड़ा शिवालय होते हुए पंचमुखी रोड तक 22 फीट चौड़ा और दोनों ओर नाला निर्माण का कार्य और एस.के.रोड से गोयल हाई स्कूल होते हुए आंबेडकर चौक तक सड़क और नाला निर्माण कार्य वुडको के द्वारा किया जाना है।
विधायक ने कहा कि जल्द ही इन योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।मस्जिद गली से पुस्तकालय होते हुए मूलचंद गोलछा के घर वाले सड़क निर्माण का कार्य का भी शिलान्यास जल्द किया जाएगा।मौके पर मौजूद नगर परिषद की चेयरमैन वीणा देवी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में ट्रांसपोर्टेशन को लेकर विधायक के सकारात्मक प्रयास से सड़क और नाला निर्माण कार्य से नगर के विकास को नई गति मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर