ट्रक के ठोकर से बिजली का खंभा टूटा,बड़ा हादसा टला
अररिया फोटो:केसरी टोला में टूटा बिजली का खंभा


अररिया 30 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 में बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया,जब एक समानों से लदे एक ट्रक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी,जिससे बिजली का खंभा टूट गया।टक्कर के बाद बिजली रहने के कारण हाई वोल्टेज तार एक दूसरे से टकराने लगी,जिससे चिंगारी उठनी शुरू हो गई।टक्कर का बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।बाद में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर चालू बिजली सप्लाई को कटवाया।

ट्रक पश्चिम बंगाल का है,जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डब्लूबी23जी/ 0108 है।समानों से लदी ट्रक केसरी टोला की ओर जा रही थी।इधर बिजली का खंभा टूटने के कारण पूरे इलाके का बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों का को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर