दिल्ली पहुंचा फतेहाबाद जिला पुस्तकालय का मुद्दा, आप सांसद को सौंपा गया ज्ञापन
फतेहाबाद। आप सांसद संजय सिंह को ज्ञापन सौंपते फतेहाबाद के राधेश्याम सोनी।


फतेहाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। फतेहाबाद में जिला पुस्तकालय की बदहाल स्थिति को लेकर पुस्तकालय के सदस्य राधेश्याम सोनी ने बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात कर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यह मुलाकात दिल्ली स्थित सांसद निवास पर हुई, जहां उन्होंने पुस्तकालय के मुद्दे को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की। ज्ञापन में बताया गया है कि फतेहाबाद में जिला पुस्तकालय पिछले 17 वर्षों से किसी स्थायी भवन के अभाव में विभिन्न स्थानों पर शरण लेता रहा है, कभी एक जर्जर भवन में, कभी बस स्टैंड के पास, तो कभी बाल भवन के एक कोने में। हाल ही में बच्चों के लिए आरक्षित बाल भवन को भी पुस्तकालय के लिए अधिग्रहित कर लिया गया, जिससे बच्चों के मौलिक शैक्षणिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। राधेश्याम सोनी ने कहा कि पुस्तकालय भवन अब केवल नाम का रह गया है, जहां न पर्याप्त किताबें हैं, न अध्ययन का वातावरण, न डिजिटल सुविधा। पुस्तकें बोरियों में बंद पड़ी हैं, जैसे कोई अपराधी हों। सांसद ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वह इसे राज्यसभा में उठाएंगे और हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने के लिए बाध्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस ओर ध्यान देने के लिए आग्रह करेंगे। ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखी गई हैं, जिसमें फतेहाबाद के लिए समर्पित, आधुनिक एवं डिजिटल सुविधाओं से युक्त स्वतंत्र जिला पुस्तकालय भवन की स्थापना की जाए। बाल भवन को बच्चों के लिए पुन: समर्पित करना, ताकि उनके शिक्षा अधिकार सुरक्षित रह सकें। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील कि वे फतेहाबाद आकर स्थिति का निरीक्षण करें और प्रेस के माध्यम से इसका संज्ञान देश के समक्ष रखें। यह मुद्दा न केवल एक जिले की शैक्षणिक व्यवस्था का प्रश्न है, बल्कि यह एक बड़े जनहित व सामाजिक न्याय से जुड़ा विषय बनता जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा