शिमला में 60 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला
शिमला में 60 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला


शिमला, 30 जुलाई (हि.स.)। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत पेट्रोल पम्प बैरियर के पास मंगलवार शाम एक 60 वर्षीय व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

मृतक की पहचान शिमला जिला की तहसील धामी के मचराणा गांव निवासी खेमराज पुत्र स्वर्गीय पदम देव के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी चम्पा देवी और बहू भी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने शव की शिनाख्त की। जानकारी अनुसार खेमराज रविवार को शिमला आए थे और रात भर घर नहीं लौटे थे। परिजनों ने सोमवार सुबह से उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और फोटोग्राफ भी लिए। इसके बाद खेमराज को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और मृतक के बेटों जितेन्द्र कुमार व हमेन्द्र के बयान भी दर्ज किए।

बयानों में परिजनों ने किसी तरह की साजिश या संदेह से इनकार किया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे हादसा मानते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई जारी रखी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा