कांग्रेस ने केशकाल की सड़काें के गड्ढों में लगाई डुबकी, बेसरम फूल लगाकर किया विरोध प्रर्दशन
कांग्रेस ने केशकाल की सड़काें के गड्ढों में  किया विरोध प्रर्दशन


मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री व केशकाल विधायक के लापता का पोस्टर लेकर निकाली रैली

कोंडागांव, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के केशकाल क्षेत्र की मुख्य सड़क एनएच-30 की हालत बद से बदत्तर हाे चुकी है। हालात इतने खराब हैं कि इस मार्ग पर दिन-रात दाेनाें ओर से जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग के बदत्तर हालात ने केशकाल वासियाें का जीना दूभर कर दिया है। खराब सड़कों और बड़-बडे गड्ढों से परेशान जनता की आवाज़ उठाने के लिए जिला कांग्रेस ने आज बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। सड़कों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी स्वयं गड्ढों में उतरे और डुबकी लगाकर प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ नाराज़गी जताई। इस दाैरान कंग्रेस ने मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री और केशकाल विधायक के लापता का पोस्टर लेकर रैली निकलकर, स्थानीय विधायक नीलकंठ टेकाम और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इस विरोध में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया और कीचड़ भरी सड़कों पर प्रतीकात्मक रूप से धान की रोपाई कर सरकार को घेरा। वहीं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मछली पकड़ने का जाल फेंककर शासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सड़कों के गड्ढों में ‘बेसरम फूल’ लगाकर विरोध दर्ज कराया और सरकार को ‘बेशर्म’ बताते हुए नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केशकाल क्षेत्र में लंबे समय से सड़कें बदहाल हैं। लगातार शिकायतों और ज्ञापन देने के बावजूद अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। कीचड़ और गड्ढों की वजह से आम लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है और दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। जिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं शुरू हुई, तो विरोध प्रदर्शन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे