Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 30 जुलाई (हि.स.)। सड़क जाम कर दर्जनों वाहनों के शीशे को तोड़कर क्षतिग्रस्त करने और पुलिस जवान के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में सात नामजद समेत 20 से 25 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ गोपीकांदर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह घटना मंगलवार को देर रात को गोपीकांदर के जियापानी गांव के समीप पास हुई थी। जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। युवक की पहचान कुश्चिरा गांव निवासी राहुल राय के रुप में हुई थी।
घटना के बाद नाराज लोगों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य मुख्य पथ को जाम कर दिया था। मुख्य पथ पर सैकड़ों वाहने जाम में फंस गई थी। दर्जनों वाहनों को लोगों ने शीशा तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया था। सड़क जाम को हटाने के लिए पहुंची गोपीकांदर थाना की पुलिस के साथ नाराज लोगों ने धक्का-मुक्की की। पेट्रोल पम्प में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर स्थानीय लोगों ने नष्ट कर दिया है। नाराज ग्रामीणों ने सुबह करीब तीन बजे सड़क जाम को हटाया। सड़क जाम हटने के बाद आवागमन पुनः बहाल हो पाया। जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कर कार्रवाई में जुट गई।
मामले में गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि मामले में सात स्थानीय ग्रामीणों को नामजद और 20 से 25 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अज्ञात ग्रामीणों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार