Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- प्रदेश के 24 जिलाें के 188 स्कूलों के 2200 छात्र-छात्राएं करेंगे प्रतिभाग
प्रयागराज, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) क्लस्टर-फाइव एथलेटिक्स मीट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक रश्मोर इंटरनेशनल स्कूल हबुसा मोड़ सराय इनायत एवं मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
रश्मोर इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या सरिता पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 जिलाें के 188 सीबीएसई स्कूलों के 2200 से अधिक छात्र-छात्राएं जोर आजमाइश करेंगे। उद्घाटन एवं समापन रश्मोर इंटरनेशनल स्कूल में होगा। इसके अलावा स्कूल परिसर में ऊंची कूद, लम्बी कूद, शाटपुट, हैमर थ्रो और स्टेडियम में जैवलिन थ्रो एवं दौड़ की स्पर्धाएं होंगी।
प्रतियोगिता के लिए सीबीएसई ने केके दुबे को लगातार चौथी बार क्लस्टर फाइव एथलेटिक्स मीट का आयोजन सचिव नियुक्त किया है। विजय राय प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के संरक्षक राधेश्याम तिवारी (बाबाजी) सुबह आठ बजे करेंगे। उद्घाटन समारोह में निदेशक तनुज तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे।
उल्लेखनीय है कि, जिले में पहली बार यह मेजबानी गंगापार के किसी स्कूल को मिली है। इससे पहले क्लस्टर फाइव एथलेटिक्स मीट की मेजबानी प्रयागराज में एमपीवीएम, डीपीएस, बीबीएस, कादिलपुर और एसएमसी घूरपुर को मिल चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र