बाराबंकी : महिला आरक्षी का शव झाड़ी में मिला, हत्या की आशंका
फोटो


पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या,रेन्ज प्रवीण कुमार


- महिला ने सिपाही पर लगाया था दुष्कर्म का आराेप

बाराबंकी, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र स्थित हाइवे के किनारे बुधवार काे एक महिला आरक्षी का शव मिला है। प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए उससे आशंका जताई जा रही है कि महिला आरक्षी की हत्या के बाद शव यहां पर फेंका गया है। घटना की जानकारी पर अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय फाेर्स के साथ पहुंचे। पुलिस के सहयाेग से फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र स्थित हाइवे के किनारे जिस महिला सिपाही का शव मिला है, उसकी पहचान सुलतानपुर निवासिनी विमलेश पाल (24) के रूप में हुई है। वह 2017 बैच की आरक्षी और उसकी तैनाती सुबेहा थाना में थी। इस समय उसकी विशेष ड्यूटी रामनगर महादेवा में लगी थी। बुधवार की सुबह महिला सिपाही की लाश हाइवे के किनारे वर्दी में मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फाेरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किया है।

आईजी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने निकलकर आई है कि महिला आरक्षी विमलेश की विभाग के ही एक सिपाही से बोलचाल थी। उसने वर्ष 2024 में बाराबंकी कोतवाली में साथी सिपाही पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान में महिला सिपाही ने स्वीकारा कि उसने कोर्ट मैरिज कर ली हैं, लिहाजा इस पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं।

आईजी ने बताया कि जांच में पुलिस के हाथ जो साक्ष्य लगे हैं उससे यहां आशंका जताई जा रही है कि किसी खास मोटिव से महिला सिपाही की हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्ट भेजकर विमलेश के साथ रहने वाले ​सिपाही की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी