बलरामपुर : ग्राम पंचायत हरगवां में 31 को विशेष शिविर का होगा आयोजन
बलरामपुर : ग्राम पंचायत हरगवां में 31 को विशेष शिविर का होगा आयोजन


बलरामपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। सुशासन तिहार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा निरीक्षण किये गये ग्रामों में शिविर आयोजित करने निर्देश के परिपालन में कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत हरगवां के पंचायत भवन में 31 जुलाई गुरुवार को प्रातः 11 बजे विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए कलेक्टर कटारा के द्वारा जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सीईओ वेद प्रकाश पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस विशेष शिविर में ग्राम पंचायत हरगवां में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय