देवकाली से जेल रोड का होगा चौड़ीकरण
अयोध्या लोगो


-1.60 किमी मीटर सड़क 10 मीटर होगी चौड़ी,अभी 6 मीटर चौड़ी है सड़क, 4000.00 लाख आएगी लागत

अयोध्या, 30 जुलाई (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास कार्यों की गति तेज हो रही है। शहर की सड़कों को और बेहतर बनाने के लिए अब देवकाली से जेल रोड तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना के तहत वर्तमान में 6 मीटर चौड़ी सड़क को 10 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। 1.6 किमी में कार्य प्रस्तावित किया गया है। लोक निर्माण विभाग ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी है। इस कार्य पर लगभग 4000.00 लाख रुपये की लागत अनुमानित है।

धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से विश्व विख्यात अयाेध्या अब आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ भी अपनी पहचान बना रही है। राम मंदिर निर्माण के बाद देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इस बढ़ती भीड़ को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए योगी सरकार सड़कों के चौड़ीकरण, सुंदरीकरण और अन्य विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दे रही है। देवकाली से जेल रोड का चौड़ीकरण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्थानीय लोगों को मिलेगा सर्वाधिक लाभ

इस सड़क का चौड़ीकरण होने से न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि पर्यटकों के लिए भी यह रास्ता अधिक सुगम और सुरक्षित हो जाएगा। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 6 मीटर है, जो बढ़ते ट्रैफिक के लिए अपर्याप्त साबित हो रही है। चौड़ीकरण के बाद सड़क 10 मीटर की हो जाएगी, जिससे वाहनों की आवाजाही में आसानी होगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

शासन को भेजी गई कार्ययोजना

लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना की कार्ययोजना को अंतिम मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की योजना है। इस सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट्स और सड़क के किनारे सुंदरीकरण का कार्य भी किया जाएगा। इससे सड़क न केवल मजबूत और चौड़ी होगी, बल्कि देखने में भी आकर्षक होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय