अयोध्या में नवागत मंडलायुक्त राजेश कुमार ने ग्रहण किया कार्यभार
नवागत मंडलायुक्त


अयोध्या, 30 जुलाई (हि.स.)। नवागत मंडलायुक्त राजेश कुमार ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त के पद का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह मौजूद रहे। मंडलायुक्त राजेश कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2008 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं और पूर्व में सचिव गृह उ०प्र० शासन के पद पर कार्यरत थे।

मंडलायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों, संभागीय अधिकारियों व कार्मिकों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकताओं, विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

मंडलायुक्त के जनपद में आगमन पर उन्होंने सर्वप्रथम हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात कनक भवन पहुंच कर दर्शन किया। फिर श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच कर प्रभु श्री राम लला का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

नवागत मंडलायुक्त ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी के साथ आयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन ने मंडलायुक्त को कार्यालय के पटल की जानकारी देते हुए आयुक्त कोर्ट रूम, जेडीसी कार्यालय, डीएसडीओ कार्यालय सहित अन्य पटल व कार्यालय परिसर के बारे में अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय