Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 30 जुलाई (हि.स.)।जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक ने आज बुधवार को जानकारी दी है कि, जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अंतर्गत जिले के 6 विकासखण्ड में 11 पीएम श्री विद्यालय का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में 11 योगा प्रशिक्षक की अंशकालिक के रूप कार्य करने हेतु 3 माह (31 मार्च 2026 तक) के लिए रखा जाना है। इन्हें एकमुश्त अधिकतम परिश्रम प्रतिमाह दस हजार रुपये दिया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि, प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। विकासखण्डवार योग्य आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।
योग्यता रखने वाले इच्छुक आवेदक पांच अगस्त सायं 5ः30 बजे तक लिखित आवेदन, 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, योगा डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति, निवास, रोजगार पंजीयन सहित जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बलरामपुर में स्वयं एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
निर्धारित समय के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पीएम श्री विद्यालय की जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 97137-49988 पर संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय