तिहरे हत्याकांड का आरोपित भगोड़ा घोषित, घर पर नोटिस चस्पा
भगोड़े के घर नोटिस चस्पा करते हुए पुलिस


जौनपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जफराबाद थाना अंतर्गत 25 मई को हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित के घर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुधवार की शाम को सीओ सिटी की मौजूदगी में डुगडुगी पिटवाकर 82 की नोटिस चस्पा किया। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है।

25 मई की रात को क्षेत्र के ही मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी तथा उनके दो पुत्रों गुड्डू तथा यादबीर उक्त स्थान पर अपने कारखाने में काम कर रहे थे।उसी समय उन तीनों की हथौड़े व अन्य भारी सामान से मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले में जगदीशपुर निवासी पलटू नागर, उनके पुत्र अरविंद कुमार नागर उर्फ गोलू व तीन अन्य के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।अरविंद उर्फ़ गोलू फरार चल रहा है। नोटिस आरोपित के मुख्य द्वार व सार्वजनिक पंचायत भवन आदि स्थानों पर चस्पा की गयी। मौके पर थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव