बलरामपुर : स्कूली बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलटी, कई बच्चे घायल
घटनास्थल।


बलरामपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में आज बुधवार सुबह मॉर्निंग स्टार स्कूल की बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में लगभग 20 से 25 बच्चे सवार थे। हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं लेकिन किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस सभी घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, आज बुधवार सुबह करीब 7 से 8 बजे मॉर्निंग स्टार की बच्चों से भरी स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में करीब 20 से 25 बच्चे सवार थे। हादसे के वक्त बच्चों की चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया। हादसे में बच्चे घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे और सुरक्षा संबंधी मानकों की अनदेखी की गई थी। घटना में स्कूल प्रबंधन और वाहन चालक की घोर लापरवाही सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही अभिभावक घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे।

इस मामले में वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी धीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि, हादसे में तीन से चार बच्चों को मामूली चोटें आई है। जिनका मलहम पट्टी कर उन्हें घर वापस भेज दिया गया। इस मामले को लेकर कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय